पायलट न्यूज़ पॉइंट
१ टीचर – नालायक पढ़ ले कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर देखी है ? 😏
संजू – हां मैं रोज खोलता हूं एक बुक!
टीचर – कौन सी ?
संजू – फेसबुक 🤣🤣😎
२ टीचर – क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए ?
संजू – क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए….🤣🤣
३ स्कूल में 1 दिन टीचर
टीचर (संजू से) – तुम बड़े होकर क्या बनोगे ?
संजू – मैम मैं बड़ा होकर सीए बनूंगा, सभी महानगरों में मेरा बिजनेस चलेगा, हमेशा हवाई यात्रा करूंगा, हमेशा फाइव स्टार होटल में ठहरूंगा, हमेशा 10 नौकर मेरे आस-पास रहेंगे, सबसे महंगी कार होगी, मेरे पास सबसे महंगे……
टीचर – बस संजू बस ! बच्चों आप सबको इतना लंबा जवाब देने की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ एक लाइन में जवाब देना….. अच्छा पिंकी तुम बताओ तुम बड़ी होकर क्या बनोगी ?
पिंकी – मैम मैं बड़ी होकर संजू की पत्नी….😂😂😎🤣🤣
४ टीचर – अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए ?
लड़का – चुपचाप जाकर सो जाना चाहिए। क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं की मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे। 😂🤣😂
५ टीचर – बच्चों क्या तुम जानते हो कयामत कब आएगी ?
लड़का – हां जब वैलेंटाइन डे और रक्षाबंधन एक ही दिन होगा…😂😎🤣